फिर दहला गाज़ा! इजरायल की ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक, कैंपों में 5 फिलिस्तीनियों की मौ/त

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 09:14 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। इज़रायल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच इज़रायली सेना ने एक बार फिर दक्षिणी गाज़ा पट्टी (Southern Gaza Strip) पर बड़ा हवाई हमला (Air Strike) किया है। इस ताज़ा हमले में गाज़ा पट्टी के दक्षिण में स्थित खान यूनिस (Khan Younis) के पश्चिम में कुवैत अस्पताल (Kuwait Hospital) के पास बने विस्थापितों के कैंपों (Displaced Persons Camps) को निशाना बनाया गया। इस हमले में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं।

हमला और नुकसान

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार इस हमले में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं। इज़रायल ने विस्थापितों के लिए बने तंबुओं (Tents) पर हवाई हमला किया। बमबारी के बाद कैंपों में भीषण आग लग गई जिससे वहां पहले से ही मुश्किल परिस्थितियों में रह रहे विस्थापितों में हाहाकार मच गया।

 

 

हमले का कारण

इज़रायल ने दावा किया है कि यह हमला हाल ही में रफ़ा (Rafah) पर हुए हमलों के जवाब में किया गया है। रफ़ा जो मिस्र की सीमा से सटा हुआ है वहां पहले ही लाखों विस्थापित लोग शरण लिए हुए हैं। इस नए हमले ने एक बार फिर विस्थापित नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएँ पैदा कर दी हैं जो पहले ही अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तलाश में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News