फिर धमाकों से दहला तेहरान, इजरायली एयर स्ट्राइक से दहले लोग, बोले-ऐसा विनाश पहले कभी नहीं देखा
punjabkesari.in Tuesday, Jun 17, 2025 - 06:06 PM (IST)

International Desk: ईरान और इजराइल के बीच जारी भीषण संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार दोपहर एक बार फिर इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान के सेंट्रल इलाके में जोरदार हवाई हमला किया, जिसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की कई इमारतें हिल गईं।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेहरान के कई हिस्सों में लगातार बमबारी हुई जिससे लोग दहशत में अपने घरों और दुकानों से बाहर भागने लगे। ऐतिहासिक 'ग्रैंड बाजार' को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है। शहर में सन्नाटा पसरा है, लोग अपने सामान लेकर राजधानी छोड़ते देखे जा रहे हैं।
ईरानी कमांडर की मौत की पुष्टि
इससे पहले इजराइल ने दावा किया था कि उसने ईरानी सेना के एक टॉप कमांडर मेजर जनरल अली शादमानी को मार गिराया है। अली शादमानी को कुछ ही दिन पहले युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ की जिम्मेदारी दी गई थी।उनकी मौत को ईरान के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में गुलाम अली राशिद की जगह ली थी, जो पिछले हफ्ते इजराइली हमले में मारे गए थे।
इजराइल को भी नुकसान
ईरान भी लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को ईरानी मिसाइलों ने इजराइल के हाइफा पोर्ट सिटी को निशाना बनाया जिससे कई इमारतें तबाह हुईं और भारी संख्या में नागरिक घायल हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
तेहरान में हालात गंभीर
तेहरान में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग जरूरी सामान लेकर शहर छोड़ रहे हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट ठप है और स्कूल-कॉलेज पहले ही बंद किए जा चुके हैं।अंतरराष्ट्रीय समुदाय दोनों देशों से संयम बरतने की अपील कर रहा है, लेकिन फिलहाल जंग थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।