तख्‍तापलट की साजिश के आरोप में 3224 को गिरफ्तारी वारंट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 05:06 PM (IST)

अंकाराः देश में हुए तख्‍तापलट की कोशिश की अगुवाई करने वाले फेतुल्‍लाह गुलेन से जुड़े होने के संदेह पर 3000 से अधिक लोगों के खिलाफ तुर्की ने बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। देश में गत वर्ष 15 जुलाई को गुलेन के नेतृत्व में सेना के एक धड़े ने तख्तापलट का प्रयास किया था।

स्थानीय मीडिया एनटीवी व सीएनएन तुर्क के अनुसार, गुलेन संगठन का उद्देश्य संविधान में बदलाव कर देश के सभी संस्थानों और सुरक्षा संस्थाओं पर कब्जा जमाना था। गुलेन के संगठन ने ही सैन्य तख्तापलट की साजिश रची थी। तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री ने बताया कि पुलिस फोर्स में नैटवर्क का स्‍ट्रक्‍चर पर निशाना साधा गया था।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News