ट्रंप का कोविड-19 का इलाज हुआ पूरा, कल से फिर विपक्ष के खिलाफ करेंगे रैली

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 10:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करवाने के बाद व्हाइट हाउस आ चुके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर रैलियां करने की इच्छा जताई है। ट्रंप के चिकित्सक ने कहा कि वह शनिवार तक सार्वजनिक जीवन में लौट सकते हैं। ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया पिछले हफ्ते कोविड-19 से पीड़ित पाए गए थे। उन्हें उपचार के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 

PunjabKesari

सोमवार को ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। चिकित्सकों ने कहा कि राष्ट्रपति को पिछले हफ्ते शुक्रवार से ही बुखार नहीं है। वीरवार रात को व्हाइट हाउस में चिकित्सक डॉ सीन कॉनले ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का कोविड-19 के लिए चिकित्सकों के दल द्वारा बताया गया उपचार आज पूरा हो गया। राष्ट्रपति के संक्रमित होने के बारे में पिछले हफ्ते पता चला था और इस शनिवार को इसके दस दिन पूरे हो जाएंगे। 

PunjabKesari

डॉ. कॉनले ने कहा कि मेरा अनुमान है कि शनिवार तक ट्रंप का सार्वजनिक जीवन में लौटाना सुरक्षित होगा। फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा था कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और रैलियां करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं अच्छा, बहुत अच्छा बल्कि एकदम बढ़िया महसूस कर रहा हूं। मैं तैयार हूं, रैलियां करना चाहता हूं।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News