ट्रंप की सीरिया को इदलिब प्रांत पर‘बेतहाशा हमला’नहीं करने की चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 05:21 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद और उनके सहयोगियों ईरान और रूस को सीरियाई विद्राही के कब्जे वाले इदलिब प्रांत पर‘बेतहाशा हमला’नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि इससे हजारों लोग मारे जा सकते हैं। 

ट्रंप ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा,"रूसी और ईरानी इस संभावित मानव त्रासदी में भाग लेकर गंभीर मानवीय भूल करेंगे। इसमें हजारों लोग मारे जा सकते हैं। ऐसा होने नहीं दो।" इससे पहले ईरान ने सोमवार को आतंकवादियों से इदलिब को पूरीतरह खाली करने की चेतावनी दी थी। 
PunjabKesari
ईरान असद का विरोध कर रहे विद्रोहियों के कब्जे वाले आखिरी प्रमुख ठिकाने में मुकाबले के लिए सीरिया और रूस के साथ बातचीत की तैयारी में जुटा हुआ था। सीरियाई सरकार की सेना विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब और इसके आस-पास के इलाकों में एक चरणबद्ध हमले की योजना बना रही हैं। असद को देश में जारी गृहयुद्ध के दौरान रूसी और ईरानी दोनों सेनाओं का समर्थन हासिल है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News