ट्रंप ने व्हाइट हाउस की जानकारी लीक करने वालों को बताया ‘देशद्रोही और कायर ’

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 01:17 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस की आंतरिक चर्चाओं की जानकारी लीक करने वाले लोगों की आलोचना करते हुए उन्हें ‘‘ देशद्रोही और कायर ’’ बताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि  व्हाइट हाउस से हो रहे तथाकथित लीक फेक न्यूज मीडिया द्वारा व्यापक स्तर पर बढ़ा चढ़ाकर दी जा रही खबरें हैं जिनका मकसद हमें जितना ज्यादा संभव हो , उतना बुरा दिखाना है।

ट्रंप ने कहा कि और इसके साथ लीक करने वाले लोग देशद्रोही और कायर हैं और हम उनका पता लगा लेंगे।अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह ट्वीट व्हाइट हाउस से हुए नये लीक के बाद किया। यह खबर लीक हुई कि व्हाइट हाउस की एक संचार सहयोगी केली सैंडलर ने मस्तिष्क के कैंसर से पीड़ित सीनेटर जॉन मैक्केन के खिलाफ असंवेदनशील टिप्पणी की है। 

पिछले हफ्ते एक आंतरिक बैठक के दौरान केली ने मैक्केन के सीआईए निदेशक के पद के लिए जिना हैस्पेल के नामांकन का विरोध खारिज करते हुए कहा था कि ‘‘ यह मायने नहीं रखता क्योंकि वह वैसे भी मर रहे हैं। केली ने बाद में मैक्केन परिवार से माफी मांगी।             
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News