जापान के प्रधानमंत्री बनें ट्रंप के सबसे पहले मेहमान(Pics)

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2016 - 11:51 AM (IST)

वाशिंगटन:अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की। राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद किसी विदेशी नेता से ट्रंप की यह पहली मुलाकात है।न्यूयॉर्क में ट्रंप टावर्स में कल करीब 90 मिनट तक चली इस बैठक के बाद आबे ने कहा कि दोनों नेताओं में‘‘विश्वास का रिश्ता’’ हो सकता है। सत्ता हस्तांतरण टीम ने इस बैठक को निजी बताया है।

बैठक के बाद आबे ने संवाददाताओं से कहा,‘‘मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने विश्व के अन्य नेताओं से पहले मुझसे मुलाकात की।जापान-अमरीका के संबंध जापान की कूटनीति और सुरक्षा की धुरी है।ये संबंध तभी बने रह सकते हैं यदि हमारे बीच विश्वास बना रहे।’’8 नवंबर को हुए अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में आश्चर्यजनक तरीके से जीत हासिल करने के बाद ट्रंप की किसी विदेशी नेता से यह पहली मुलाकात है।हालांकि, उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्व के करीब 32 नेताओं से फोन पर बात की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News