ट्रंप का राष्ट्रपति बनना दुनिया के लिए खतरा:सर्वे

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2016 - 05:05 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका में राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अगर चुनाव जीतते हैं तो इससे पूरे विश्व के लिए खतरा पैदा हो सकता है।

सर्वेक्षण में यह बात आई सामने 

एक अंतर्राष्ट्रीय सर्वेक्षण में यह सामने आया कि अगर ट्रंप अमरीका के राष्ट्रपति बनते हैं तो इससे आतंकी हमलों में बढ़ौतरी होगी और विश्व की अर्थव्यवस्था को नुक्सान होगा । यह सर्वेक्षण वैश्विक प्रचार अभियान ‘आवाज’ द्वारा कराया गया था जिसमें फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, मैक्सिको, कनाडा और जापान के नागरिक शामिल थे । 

भय का माहौल होगा और गहरा
उधर, डोनाल्ड ट्रंप के एक समर्थक द्वारा ट्विटर पर ‘आतंकी’ कहकर पुकारे गए सिख अमरीकी नेता रविंदर भल्ला ने कहा है कि ट्रंप का विदेशियों के प्रति असंतोष वाला रवैया जाहिर करने वाले राजनीतिक भाषणों ने अमरीका में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ भय के माहौल को और गहरा दिया है । इस बीच ट्रंप की सैन डियागो में एक चुनाव रैली के बाहर उनके सैंकड़ों समर्थक और विरोधी प्रदर्शनकारी भिड़ गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News