सैनिकों के अवशेष भेजने पर ट्रंप ने किम जोंग को धन्यवाद दिया

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 12:49 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः उत्तर कोरिया में 1950 से 1953 के दौरान मारे गए अमेरिकी सैनिकों के अवशेष वापिस भेजने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन को धन्यवाद दिया है और यह भी कहा है कि वह उनके साथ मुलाकात को लेकर काफी आशान्वित है।

ट्रंप ने टविट करते हुए कहा अपने वादे पर कायम रहने के लिए तथा हमारे सैनिकों के अवशेष वापिस भेजने की प्रकिया शुरू करने के लिए आपका धन्यवाद, आपने जो कार्रवाई की है मुझे उस पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा  इस प्यारे पत्र के लिए भी धन्यवाद, मैं आपसे मुलाकात को लेकर आशान्वित हू।

गौरतलब है कि  सिंगापुर में 12 जून को  हुए समिट के बाद उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच  रिश्तों में सुधार होने लगा है । उत्तर कोरिया ने 65 साल पहले 1950-53 के युद्ध के दौरान  मारे गए कुछ अमरीकी सैनिकों के अवशेष  अमरीका को सौंप दिए हैं जिसका धन्यवाद ट्रंप ने किया । 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News