ट्रंप प्रशासन ने गर्भपात को लेकर लगाई बाधाएं

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 02:52 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को गर्भपात कराने की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए नई बाधाएं खड़ी करते हुए करदाताओं से मिलने वाली राशि से वित्तपोषित परिवार नियोजन क्लीनिकों द्वारा गर्भपात के लिए रेफर करने पर रोक लगा दी। निश्चित है कि नई नीति को अदालत में चुनौती दी जाएगी। स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी अंतिम नियम के अनुसार संघीय वित्तपोषित परिवार नियोजन क्लीनिक के उसी क्षेत्र में गर्भपात सुविधा मुहैया कराने वाली इकाई के तौर पर होने पर भी रोक लगा दी गई।
PunjabKesari
क्लीनिक के कर्मचारियों को मरीजों के साथ गर्भपात एवं अन्य विकल्पों की चर्चा की अभी भी इजाजत होगी। हालांकि इसकी अब कोई जरूरत नहीं होगी। यह कदम ट्रंप प्रशासन द्वारा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सरकारी नीति फिर से निर्धारित करने के कदमों में नवीनतम है। अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि इसका गर्भपात के अलावा भी प्रभाव होगा। संभव है कि इससे निम्न आय वर्ग की महिलाओं को क्लीनिक की ओर से मिलने वाली स्वास्थ्य देखभाल सेवा तक पहुंच प्रभावित होगी।
PunjabKesari
इन सेवाओं में गर्भनिरोधक, कैंसर जांच तथा यौन संचारित रोगों का इलाज शामिल है। कानून के तहत परिवार नियोजन कार्यक्रम गर्भपात पर आने वाले खर्च का भुगतान नहीं करता। एएमए अध्यक्ष बारबरा एल मैकएनी ने एक बयान में कहा, ‘‘महिलाओं की इन चिकित्सकीय सेवाओं तक पहुंच होनी चाहिए, चाहे वे कहीं भी रहती हों, उनकी पृष्ठभूमि चाहे जो भी हो, या उनके पास कोई स्वास्थ्य बीमा हो।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News