VIDEO: ट्रंप के आदेश पर फिर समंदर में बरसी आग, वेनेजुएला की बोट पर मिसाइल अटैक में 3 की मौत
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 07:04 PM (IST)

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर वेनेजुएला की एक नाव पर मिसाइल से हमला किया गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। व्हाइट हाउस ने इस हमले का वीडियो भी जारी किया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सेना ने मादक पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल हो रही नाव को तबाह किया। यह एक महीने के भीतर तीसरा हमला है। इससे पहले 2 सितंबर को हुए हमले में 11 लोगों की मौत हुई थी। व्हाइट हाउस ने वीडियो में दिखाया कि तेज रफ्तार नाव को दो मिसाइलों ने निशाना बनाया। मिसाइलें सीधे नाव पर लगीं और तेज धमाके के साथ नाव आग के गोले में बदल गई। नाव पर सवार तीन लोग मारे गए और पूरी नाव जलकर खाक हो गई।
ट्रंप ने कहा, "खुफिया जानकारी के अनुसार यह जहाज अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था और अमेरिकियों को जहर पहुँचाने वाले मार्ग से गुजर रहा था।" अमेरिकी सेना ने हमला USSOUTHCOM के क्षेत्र में तस्करी करने वाले एक नामित आतंकवादी संगठन की नाव पर किया। अमेरिका द्वारा यह तीसरा हमला है। ट्रंप ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अमेरिकी सेना इसे रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है।