जापान की सुरक्षा को लेकर अमरीका प्रतिबद्ध : ट्रंप

punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2017 - 10:58 AM (IST)

ज्यूपिटर:अमरीका ने कहा है कि वह जापान की सुरक्षा और उसके साथ महत्वपूर्ण गठबंधन को मजबूती प्रदान करने को प्रतिबद्ध है।

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ लगभग 4 घंटे वक्त गुजारा और इस दौरान उन्होंने कहा कि अमरीका जापान की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है।गोल्फ क्लब में दोनों नेता हल्के फुल्के अंदाज में दिखे।ट्रंप ने इस दौरान कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध और दोनों देशों के लोगों के बीच मित्रता बहुत गहरी है।यह प्रशासन इस संबंध को और मजबूत करने को प्रतिबद्ध है।उनके व्यापारिक संबंधों से दोनों देशों को लाभ होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप की सुरक्षा और व्यापार को लेकर रुख के चलते दोनों देशों के संबंधों में तनाव है।गोल्फ क्लब में समय गुजारने के बाद दोनों नेता निजी भोज के लिए रवाना हो गए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News