ट्रंप ने ओबामा पर जड़े गंभीर आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2017 - 12:57 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके प्रशासन से संबंधित दस्तावेजों के लीक होने में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा का हाथ बताया है। ट्रंप ने यह भी कहा है कि टाउन हॉल में रिपब्लिकन सांसदों को जो फजीहत झेलनी पड़ी है, उसके पीछे भी ओबामा ही थे। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह मानते हैं कि इस महीने रिपब्लिकंस के खिलाफ देशभर में टाउन हॉल विरोध प्रदर्शन हुए, उसके लिए बराक ओबामा जिम्मेदार हैं। ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि इसके पीछे वही हैं। मुझे यह भी लगता है कि यह राजनीति है, जिस तरह यह चल रही है।'

ट्रंप के साक्षात्कार के इस क्लिप को सोमवार रात जारी किया गया। ट्रंप ने कहा, 'आपको कभी पता नहीं चल पाया कि इन सबके पीछे वास्तव में चल क्या रहा है। आपको पता है, या तो आप शायद सच हो सकते हैं या आपके सही होने की संभावना है।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ओबामा इन सबके पीछे हैं, क्योंकि उनके लोग निश्चित तौर पर इसमें शामिल हैं। और कुछ लीक उस समूह द्वारा किया गया, जो सचमुच में गंभीर है, क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए वे बेहद खतरनाक हैं। लेकिन मैं यह भी समझता हूं कि यह राजनीति है और शायद यह जारी रहेगी।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News