ट्रंप ने उड़ाया मजाक, कहा-मीडिया ने इमरान से भी बदतर व्यवहार मेरे साथ किया (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 01:19 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिका दौरे पर आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बैठक में मीडिया को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दर्द फिर छलक आया। ट्रंप ने मजाक उड़ाते हुए अमेरिकी मीडिया पर निशाना साधते  कहा कि पत्रकारों ने उनके साथ इमरान खान से भी बदतर व्यवहार किया। ट्रंप ने इमरान खान के साथ व्हाइट हाउस में पहली बार मुलाकात के दौरान ही अपने दिल की भड़ास निकाल दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया और कश्मीर सहित कई मुद्दों पर बातचीत की। ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ संवाददाता सम्मेलन में को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि पाकिस्तान की मीडिया दुनिया के सबसे स्वतंत्र प्रेस में से एक है।

PunjabKesari

उन्होंने इस आरोप को खारिज किया कि उनके कार्यकाल में देश में मीडिया की आजादी पर हमले हो रहे हैं। पाकिस्तानी पत्रकारों के सवाल के जवाब में खान ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की मीडिया दुनिया की सबसे आजाद मीडिया में से एक है.... अपनी खुद की मीडिया द्वारा जो मेरी आलोचना की जाती है वह अभूतपूर्व है। पाकिस्तानी मीडिया पर प्रतिबंध की बात कहना मजाक होगा।’’ खान के जवाब पर तुरन्त हस्तक्षेप करते हुए ट्रंप ने कहा, एक मिनट रुकिए। ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपके साथ मुझसे बदतर व्यवहार किया गया हो। गौरतलब है कि ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज’ (पीएमएल-एन) पार्टी ने सोमवार को प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार पर विपक्षी नेताओं की कवरेज पर ‘‘पूर्ण प्रतिबंध’’ लगाने का आरोप लगाया था।

ट्रंप ने इमरान खान की तारीफ की
ट्रंप ने क्रिकेट से राजनीति में आए प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन एथलीट और मशहूर प्रधानमंत्री हैं। साथ ही उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि ये चीजें उन्हें सत्ता में वापस आने में मदद कर सकती हैं। व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में खान का स्वागत करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘‘ एक बेहतरीन एथलीट... और पाकिस्तान के बेहद लोकप्रिय प्रधानमंत्री की मेजबानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है।''
PunjabKesari
दोनों नेताओं में दिखा तालमेल
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद खान का यह पहला अमेरिकी दौरा है। दोनों नेताओं ने 40 मिनट से अधिक समय तक बैठक करने के बाद पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया। संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान दोनों के बीच अच्छा तालमेल दिखा और दोनों ने काफी अच्छे अंदाज में सभी सवालों का जवाब दिया। ट्रंप ने इस दौरान पाकिस्तानी नेता के लिए अपनी स्वागत टिप्पणी का समापन करते हुए कहा, ‘‘ हमें एकसाथ व्यापक स्तर पर व्यापार करना चाहिए। इसलिए मैं इसे करने को इच्छुक हूं।'' खान ने इसपर कहा, ‘‘ इंशाअल्लाह।''
 

पाकिस्तान पर कसा ताना
साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद से ही वह इस बैठक को लेकर इच्छुक थे। वहीं ट्रंप ने इसे ‘‘बेहद महत्वपूर्ण बैठक'' बताया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान के साथ कई संभावनाएं हैं.... और मुझे लगता है कि हम इसे पूरा करने के कभी करीब भी नहीं पहुंचे। ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह जरूर पाकिस्तान के दौरे पर जाना चाहेंगे, लेकिन उन्हें इसके लिए कोई आमंत्रण नहीं मिला है। उन्होंने हंसी के बीच कहा, ‘‘मैं ऐसा अभी कुछ कह नहीं सकता, अभी तक उन्होंने मुझे आमंत्रित नहीं किया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘आज की बैठक के बाद उन्होंने नहीं किया। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि वह करेंगे। जी हां, मैं सही समय पर पाकिस्तान के दौरे पर जाना चाहूंगा।''

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News