रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप का बड़ा बयान: 'पुतिन पूरी तरह पागल हो गए हैं', जेलेंस्की पर भी साधा निशाना
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 08:51 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर तीखा हमला बोला है, उन्हें "पूरी तरह से पागल" बताया है। ट्रंप ने साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बयानों पर भी निशाना साधा है यह कहते हुए कि उनके शब्द समस्याएँ पैदा करते हैं।
ट्रंप ने अपने बयान में कहा, रूस के व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे हमेशा से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं लेकिन उनके साथ कुछ हुआ है। वह बिल्कुल पागल हो गए हैं! वह बेवजह बहुत से लोगों को मार रहे हैं और मैं सिर्फ सैनिकों की बात नहीं कर रहा हूँ। बिना किसी कारण के यूक्रेन के शहरों में मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, मैंने हमेशा कहा है कि वह यूक्रेन का सिर्फ एक टुकड़ा नहीं बल्कि पूरा यूक्रेन चाहते हैं और शायद यह सही साबित हो रहा है लेकिन अगर वह ऐसा करते हैं तो इससे रूस का पतन हो जाएगा।
जेलेंस्की के बयानों पर भी उठाए सवाल
पुतिन के साथ-साथ ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की बयानबाजी पर भी असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा, इसी तरह राष्ट्रपति जेलेंस्की जिस तरह से बात करते हैं उससे वह अपने देश का भला नहीं कर रहे हैं। उनके मुँह से निकलने वाली हर बात समस्याएँ पैदा करती है मुझे यह पसंद नहीं है और बेहतर होगा कि इसे रोक दिया जाए।
यह जेलेंस्की, पुतिन और बिडेन का युद्ध
ट्रंप ने इस युद्ध के लिए वर्तमान अमेरिकी प्रशासन और दोनों देशों के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने जोर देकर कहा, यह एक ऐसा युद्ध है जो अगर मैं राष्ट्रपति होता तो कभी शुरू नहीं होता। यह जेलेंस्की, पुतिन और बिडेन का युद्ध है, 'ट्रम्प का' नहीं। मैं सिर्फ बड़ी और बदसूरत आग को बुझाने में मदद कर रहा हूँ जो घोर अक्षमता और नफ़रत के ज़रिए शुरू की गई है।