ट्रंप ने 10 दिन में की चौथे अधिकारी की छुट्टी, कम्युनिकेशन डायरेक्टर बर्खास्‍त

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2017 - 11:59 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका में व्‍हाइट हाऊस से एक और अधिकारी को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने कम्युनिकेशन डायरेक्टर एंथनी स्कारामूची को उनके पद से बर्खास्‍त कर दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि एंथनी को 10 दिन पहले ही इस पद पर नियुक्‍त किया गया था।

एंथनी बीते 10 दिनों में व्‍हाइट हाउस में अहम पद से हटाए जाने वाले चौथे अधिकारी हैं। उन पर एक रिपोर्टर से अपने सहयोगियों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्‍तेमाल करने का आरोप है। व्‍हाइट हाउस के अनुसार, एंथनी ने हाल ही में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अभद्र टिप्पणी की थी।

उन्‍होंने व्‍हाइट हाउस के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ रेइंस प्राइबस के लिए अभद्र बात कही थी। इससे पहले रेइंस प्राइबस और प्रवक्ता सीन स्पाइसर को भी एंथनी की नियुक्ति के चलते पद से हटना पड़ा था। एंथनी की विदाई का फैसला ट्रंप के नए चीफ ऑफ स्टाफ जॉन कैली की ओर से सोमवार को लिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News