सेनेगल हवाईअड्डे पर बोइंग 737 रनवे से फिसला, 10 लोग घायल

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2024 - 04:39 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: सेनेगल की राजधानी डकार में हवाई अड्डे पर 85 लोगों को ले जा रहा एक बोइंग 737 विमान रनवे से फिसल गया। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

देश के परिवहन मंत्री ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ''ट्रांसएयर द्वारा संचालित एयर सेनेगल उड़ान बुधवार देर रात 79 यात्रियों, दो पायलटों और चार केबिन क्रू को लेकर बामाको जा रही थी।घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि बचे हुए अन्य लोगों को आराम के लिए एक होटल में ले जाया गया है।''

एविएशन सेफ्टी नेटवर्क, जो एयरलाइन दुर्घटनाओं पर नज़र रखता है, ने आग बुझाने वाले फोम से घिरे घास के मैदान में क्षतिग्रस्त विमान की तस्वीरें X पर शेयर कीं। तस्वीरों के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि एक इंजन टूट गया है और एक पंख भी क्षतिग्रस्त हो गया है। एएसएन फ़्लाइट सेफ्टी फ़ाउंडेशन का हिस्सा है, जो एक गैर-लाभकारी समूह है जिसका उद्देश्य सुरक्षित हवाई यात्रा को बढ़ावा देना और दुर्घटनाओं पर नज़र रखना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News