US Russia Alaska Summit: ट्रंप-पुतिन गर्मजोशी से मिले, अलास्का में शुरू हुई महाशक्तियों के बीच अहम बैठक

punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 01:39 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बहुप्रतीक्षित बैठक शुक्रवार को अमेरिका के अलास्का राज्य की राजधानी एंकोरेज (Anchorage) में शुरू हो चुकी है। यह बैठक रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने की कोशिशों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। यह वार्ता घंटों चलेगी, जो यूक्रेन में युद्ध तथा रूस और अमेरिका के बीच संबंधों को नया आकार दे सकती है। इससे पहले दोनों नेताओं ने ज्वाइंट बेस एल्मेंडोर्फ-रिचर्डसन पर एक-दूसरे का अभिवादन किया, जहां अधिकारियों ने एक विशेष मंच बनाया था, जिस पर एक बड़ा ‘अलास्का 2025' चिन्ह लगा था।

आसमान में B-2 बॉम्बर और फाइटर जेट्स की उड़ान
व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच आयोजित समिट के दौरान अमेरिकी B-2 स्टील्थ बॉम्बर ने फाइटर जेट्स के साथ एंकरिज, अलास्का के ऊपर उड़ान भरी। यह उड़ान समिट के समय हुई, जिसने लोगों का ध्यान खींचा।
PunjabKesariव्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रंप और पुतिन के बीच पहले से तय आमने-सामने की बैठक की जगह अब तीन-तीन पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें विदेश मंत्री मार्को रूबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ शामिल होंगे। पुतिन के साथ विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव बैठक में हिस्सा लेंगे।
PunjabKesari
यह बदलाव दर्शाता है कि व्हाइट हाउस 2018 में हेलसिंकी में हुई बैठक की तुलना में अधिक सतर्क रुख अपना रहा है, जब ट्रंप और पुतिन पहली बार अपने दुभाषियों के साथ दो घंटे के लिए निजी तौर पर मिले थे। शिखर सम्मेलन के अंत में पुतिन और ट्रंप के एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की उम्मीद है।

पुतिन के लिए, ट्रंप के साथ शिखर सम्मेलन एक ऐसा दीर्घकालिक अवसर प्रदान करता है, जिससे वह एक ऐसे समझौते पर बातचीत कर सकें, जो रूस के लाभ को पुख्ता करे, कीव के नाटो सैन्य गठबंधन में शामिल होने के प्रयास को रोके और अंततः यूक्रेन को फिर से मॉस्को के प्रभाव क्षेत्र में खींच ले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News