शिक्षा मंत्री पद के लिए धनी कार्यकर्ता को नामित करेंगे ट्रंप

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 01:31 PM (IST)

वाशिंगटन:अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा है कि उनका इरादा कंजर्वेटिव कार्यकर्ता और अरबपति परोपकारी एलिजाबेथ ‘बेट्सी’ डेवोस को अपनी शिक्षा मंत्री के रूप में नामित करने का है।

भारतीय मूल की अमरीकी निक्की हेली के बाद डेवोस(58)ट्रंप के मंत्रिमंडल के लिए नामित होने जा रहीं दूसरी महिला हैं।  हेली को संयुक्त राष्ट्र में अमरीका के राजदूत पद पर नामित किया गया है।दो दशक से ज्यादा समय से राष्ट्रीय विद्यालय सुधार आंदोलन की नेता रहीं डेवोस एक बेहद सफल शिक्षा पैरोकार,उद्यमी और परोपकारी रही हैं। ट्रंप ने कहा,‘‘बेट्सी डेवोस शिक्षा की एक होनहार और जुनूनी पैरोकार हैं।’’

नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने उनके नामांकन की घोषणा के बाद कहा,‘‘उनके नेतृत्व में हम अमरीकी शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाएंगे और उस अफशाही को खत्म करेंगे जो हमारे बच्चों को आगे नहीं बढ़ने दे रही।हम एेसा इसलिए करेंगे ताकि हम सभी परिवारों को विश्वस्तरीय शिक्षा और विद्यालय का विकल्प दे सकें।’’डेवोस ने कहा,‘‘मैं अमरीका की शिक्षा को एकबार फिर से महान बनाने के नव निर्वाचित राष्ट्रपति के विचार पर उनके साथ काम करने के लिए इस जिम्मेदारी को स्वीकार करके सम्मानित महसूस कर रही हूं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News