US China Deal: ट्रंप-जिनपिंग मुलाकात का असर... अब चीन ने अमेरिका को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 12:35 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क : दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं, अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव में अब राहत के संकेत नजर आ रहे हैं। चीन ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए गए 24% टैरिफ को एक साल के लिए स्थगित करने की घोषणा की है। यह कदम दोनों देशों के बीच हाल ही में हुए उच्चस्तरीय संवाद का सकारात्मक परिणाम माना जा रहा है।
ट्रंप-जिनपिंग बैठक का असर
बीते दिनों दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों के रिश्तों में नरमी आई है। इस बैठक के बाद अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले सामानों पर 10% टैरिफ में कटौती की थी। अब चीन ने भी इसका जवाब देते हुए अमेरिका को राहत दी है, जिससे वैश्विक व्यापार बाजार में स्थिरता लौटने की उम्मीद है।
क्या है चीन का नया फैसला
चीन के स्टेट काउंसिल टैरिफ कमीशन ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिकी वस्तुओं पर लगाया गया 24% आयात शुल्क (टैरिफ) अगले एक वर्ष के लिए स्थगित रहेगा। यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। हालांकि, चीन ने यह स्पष्ट किया है कि 10% का मौजूदा टैरिफ फिलहाल जारी रहेगा।
कृषि उत्पादों पर भी राहत
चीन ने केवल औद्योगिक वस्तुओं पर ही नहीं, बल्कि अमेरिकी कृषि उत्पादों (Agricultural Products) पर भी राहत देने की घोषणा की है। बयान के अनुसार, 10 नवंबर 2025 से चीन अमेरिकी कृषि आयात पर लगाए गए 15% टैरिफ को हटा लेगा। इससे अमेरिकी किसानों और कृषि निर्यातकों को बड़ी राहत मिलेगी।
वैश्विक बाजारों पर असर
विशेषज्ञों का कहना है कि चीन और अमेरिका के बीच यह समझौता वैश्विक व्यापार स्थिरता के लिए एक अहम कदम है। इससे न सिर्फ दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को फायदा होगा, बल्कि एशिया और यूरोप के बाजारों पर भी सकारात्मक असर पड़ने की संभावना है।
