एशिया दौरे के दौरान ट्रंप किम से मुलाकात नहीं करेंगे

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 05:25 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि एशिया की यात्रा के दौरान वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात नहीं करेंगे। ट्रंप ने व्हाइट हाऊस में पत्रकारों से कहा कि वह जापान के ओसाका में 28 -29 जून होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जा रहे है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अन्य लोगों से मुलाकात करुंगा ना कि उनसे।''

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन मैं उनके साथ अलग से बातचीत कर सकता हूं।'' दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने मंगलवार को इस बात का खुलासा किया था कि उत्तर कोरिया और अमेरिका ट्रंप और किम के बीच तीसरी बैठक की व्यवस्था करने के लिए पिछले दरवाजे से बातचीत कर रहे है।

ट्रंप जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद दो दिन की दक्षिण कोरिया की यात्रा पर जाएंगे। हाल ही में ट्रंप और किम के बीच पत्रों के अदान प्रदान को संबंधों को बेहतर बनाने के संकेत के रुप में देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वियतनाम की राजधानी हनोई में फरवरी में ट्रंप और किम के बीच दूसरे शिखर सम्मेलन के बिना किसी समझौते के समाप्त होने के बाद परमाणु निरस्त्रीकरण की बातचीत अवरुध हो गई थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News