कोरोना से डरे हुए हैं ट्रम्प! एक नहीं दिन में कई बार करते हैं अपनी जांच

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 09:31 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह दिन में कम से कम दो या तीन बार कोरोना वायरस महामारी की जांच करते हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा मास्क लेकर चलते हैं और जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखना संभव नहीं होता है, वहां पर इसका इस्तेमाल करते हैं। 


ट्रम्प ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि मैं संभवत: दिन में दो या तीन बार कोरोना की जांच करता हूं। उन्होंने लोगों से आवश्य होने पर फेस मास्क का इस्तेमाल करने तथा वायरस को फैलने से रोकने के लिए अन्य एहतियाती कदम उठाने की भी अपील की। 


इसके पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनीने ने संवादादातओं को संबोधित करते हुए कहा था कि ट्रम्प एक दिन में कई बार कोरोना वायरस की जांच करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News