वर्जीनिया में हिंसा पर मौन प्रतिक्रिया के लिए ट्रंप की हो रही आलोचना

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 07:48 PM (IST)

चार्लोट्सविले: वर्जीनिया में श्वेतों को श्रेष्ठ समझने वालों लोगों की रैली के दौरान हिंसा भड़कने पर मौन प्रतिक्रिया के लिए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन और डैमोक्रेट दोनों की आलोचना के शिकार बन रहे हैं। रैली में हिंसा भड़कने से एक महिला की मौत हो गई थी।  


ट्रंप ने कल कई पक्षों की ओर से हिंसा की निंदा की थी लेकिन धुर-दक्षिणपंथी समूहों की स्पष्ट रूप से आलोचना करने से बचते दिखे । हालांकि बाद में व्हाइट हाऊस ने एक वक्तव्य में सफाई देते हुए बताया कि उन्होंने श्वेतों को श्रेष्ठ मानने वालों की भी निंदा की थी।  चार्लोट्सविले में जवाबी प्रदर्शन कर रही भीड़ पर कार चढ़ाने की घटना में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि 19 अन्य घायल हो गए थे।

वर्जीनिया के गवर्नर डैमोक्रेट टेरी मैकऑलिफ ने कहा,‘‘मैं राष्ट्रपति से कहना चाहता हूं कि वे आज सामने आएं, ऐसा ही मैं देश के हर निर्वाचित अधिकारी से कहता हूं। छिपे नहीं। मजबूत रहें और सही चीज करें। श्वेतों को सर्वोच्च मानने वालों को कहें, नव नाजियों को कहें, उन सबसे कहें। बस बहुत हो चुका, हमारे देश से निकल जाओ, यहां आपकी जरूरत नहीं, आप हमें विभाजित कर रहे हैं।’’ कई रिपब्लिकन सदस्यों ने भी श्वेत राष्ट्रवाद अथवा श्वेतों को सर्वोच्च समझना जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। न्यूजर्सी के रिपब्लिकन गर्वनर क्रिस क्रिस्टी ने श्वेत राष्ट्रवादियों के नस्लवाद तथा हिंसा की निंदा की और कहा कि नेतृत्व में हर किसी को बोलना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News