ट्रंप ने 8.33 करोड़ अमेरिकी डॉलर के हर्जाने के लिए बांड भरा, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 10:41 PM (IST)

न्यूयॉर्कः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेखिका ई. जीन कैरोल द्वारा दर्ज कराए गए मानहानि के मुकदमे की सुनवाई के दौरान जूरी द्वारा लगाए गए 8.33 करोड़ अमेरिकी डॉलर के जुर्माने के लिए बांड भर दिया है। ट्रंप की वकील ने यह जानकारी दी। 

अटॉर्नी अलीना हब्बा ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क की अदालत के न्यायाधीश के समक्ष हलफनामा दाखिल किया, जिसमें बताया गया कि ट्रंप ने फेडरल इंश्योरेंस कंपनी से 9.16 करोड़ अमेरिकी डॉलर का बांड प्राप्त कर लिया है। 

ट्रंप ने अदालत के फैसले को अपीलीय अदालत चुनौती दी थी, जिसका नोटिस हब्बा ने अदालत में दाखिल किया। अपीलीय अदालत का फैसला आने तक जुर्माने के भुगतान में विलंब के लिए बांड का भरा जाना एक आवश्यक कदम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News