ट्रंप का स्वास्थ्य सुधार प्लान: ओबामाकेयर खत्म करके नागरिकों को सीधे पैसे देने का सुझाव

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 08:12 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटरों से ओबामाकेयर (ObamaCare) को खत्म करने की जोरदार अपील की है। उन्होंने स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को जा रहे अरबों डॉलर की राशि सीधे अमेरिकी नागरिकों को देने का सुझाव दिया है, ताकि वे अपनी पसंद की और बेहतर स्वास्थ्य सेवा खरीद सकें।

ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा, "मैं सीनेट रिपब्लिकन्स से सिफारिश कर रहा हूँ कि सैकड़ों अरबों डॉलर, जो वर्तमान में पैसा चूसने वाली बीमा कंपनियों को भेजे जा रहे हैं... वे सीधे लोगों को भेजे जाएं ताकि वे अपना, कहीं ज्यादा बेहतर हेल्थकेयर खरीद सकें, और उनके पास पैसे भी बचें।"

ओबामाकेयर पर सीधा हमला
ट्रंप ने अपने इस प्रस्ताव को ओबामाकेयर (Affordable Care Act) को खत्म करने की दिशा में एक कदम बताया। उन्होंने लिखा, "दूसरे शब्दों में कहें तो, बड़ी, बुरी बीमा कंपनियों से पैसा लो, लोगों को दो, और खर्च किए गए प्रत्येक डॉलर के हिसाब से, दुनिया में कहीं भी सबसे खराब हेल्थकेयर, ओबामाकेयर को समाप्त कर दो।"

फिलिबस्टर खत्म करने की मांग
ट्रंप ने स्वास्थ्य सेवा से अलग एक और महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दा उठाया। उन्होंने अपने पोस्ट के अंत में फिलिबस्टर (Filibuster) नियम को भी समाप्त करने की मांग की। उन्होंने कहा, "असंबंधित, हमें अभी भी फिलिबस्टर को समाप्त करना चाहिए!" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News