शहबाज शरीफ ने भारत-पाक संघर्ष विराम के लिए ट्रंप का फिर से शुक्रिया अदा किया
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 12:29 AM (IST)
नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मई में हुए भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शनिवार को फिर से शुक्रिया अदा किया। नयी दिल्ली लगातार यह कहती रही है कि भारत और पाकिस्तान 10 मई को संघर्ष रोकने के लिए एक समझौते पर पहुंचे थे और इस प्रक्रिया में कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं था।
शरीफ ने बाकू में अजरबैजान की विजय दिवस परेड को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप के साहसिक और निर्णायक नेतृत्व के कारण ही पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष विराम हुआ, दक्षिण एशिया में शांति बहाल हुई, एक बड़ा युद्ध टल गया और लाखों लोगों की जान बच गई।''
दस मई के बाद से, जब ट्रंप ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वाशिंगटन की मध्यस्थता में लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान ‘‘पूर्ण और तत्काल संघर्ष विराम'' पर सहमत हुए हैं, तब से ट्रंप ने कई बार यह दावा दोहराया है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव ‘‘दूर करने'' में मदद की। हालांकि, भारत ने किसी भी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से लगातार इनकार किया है। अपने संबोधन में, शरीफ ने कश्मीर का भी जिक्र किया और कहा कि काराबाख में अजरबैजान की जीत उत्पीड़न के खिलाफ लड़ रहे सभी देशों के लिए आशा की किरण है।
