ट्रंप का बड़ा बयानः राष्ट्रपति चुनाव हिलेरी जीतती तो पुतिन को ज्यादा खुशी होती

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2017 - 11:39 AM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश में पिछले साल हुए आम चुनाव में उनकी प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अगर जीत जातीं तो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अधिक खुश होते क्योंकि ऐसा होने से अमरीका कमजोर हो गया होता।

जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर जर्मनी के हैमबर्ग में पुतिन के साथ पिछले सप्ताह हुई पहली बैठक के बाद पहला बड़ा इंटरव्यू देते हुए ट्रंप ने कहा कि वे और उनके रूसी समकक्ष दोनों अपने-अपने देशों के हितों की सुरक्षा कर रहे हैं लेकिन वैश्विक स्तर पर दोनों के बीच सहयोग की गुंजाइश है। 

उन्होंने ‘क्रिश्चियन ब्रॉडकास्टिंग नैटवर्क (सीबीएन) को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘हम दुनिया में सबसे शक्तिशाली देश है और हम और अधिक शक्तिशाली हो रहे हैं क्योंकि मैं सैन्य शक्ति को प्राथमिकता देता हूं। उदाहरण के तौर पर, यदि हिलेरी जीती होती तो हमारी सेना नष्ट हो गई होती। हमारी एनर्जी (फ्यूल/गैस) बहुत अधिक महंगी होती। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News