ब्रिटिश क्वीन से मुलाकात दौरान ट्रंप ने की अजीब हरकत, लंदनवासियों का गुस्सा भड़का (pics)

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 12:10 PM (IST)

लंदनः अपने विवादित बयानों व अजीब हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने अपनी हरकत की वजह से लंदनवासियों के गुस्से को भड़का दिया है। दरअसल ब्रिटेन की  ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ (92) द्वितीय ने शुक्रवार को ट्रंप को चाय पर विंडसर कैसल में बुलाया था। महारानी से मिलने गए ट्रंप ने अपनी आदत के अनुसार फिर प्रोटोकोल की तरफ ध्यान नहीं दिया जिस कारण वह विवादों में घिर गए हैं।PunjabKesariये वाक्या उस समय हुआ जब ट्रंप विंडसर कैसल पहुचें और मुलाकात दौरान सैनिकों की सलामी गारद के निरीक्षणदौरान ट्रंप कथित तौर पर महारानी के आगे चलने लगे।  इसके अलावा ट्रंप ने ब्रिटेन की महारानी से मिलने पर उनके आगे सिर भी नहीं झुकाया। प्रोटोकॉल में हुई इन दो चूकों के अलावा उनकी मुलाकात बेहद आराम से हुई ।PunjabKesariइस मुलाकात के बाद ट्रंप ने एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में जहां ब्रिटिश महारानी की जमकर तारीफ की वहीं प्रधानमंत्री थेरेसा मे की ब्रेक्जिट पर अपनाई रणनीति के कारण जमकर आलोचना की। हालांकि शाही परिवार के बारे में उनके पिछले बयान हल्के अंदाज में दिए गए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि वह प्रिंसेज आॅफ वेल्स डायना के साथ बिना किसी हिचक के सो जाएंगे। अपने दूसरे बयान में ट्रंप ने कहा था कि कौन है जो डचेज आॅफ कैंब्रिज यानी प्रिंस विलियम की पत्नी कैट मिडलटन का टॉपलेस फोटो नहीं लेना चाहेगा।जून 2017 के आम चुनावों में करीब 11 लाख लोगों ने ट्रंप की अाधिकारिक यात्रा का विरोध किया था।PunjabKesariइन सभी लोगों ने इस याचिका पर हस्ताक्षर भी किए थे। लोग इसलिए ये मांग कर रहे थे क्योंकि इससे महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सामने असहज करने वाली स्थिति पैदा हो सकती थी। बता दें कि ब्रिटेन के चार दिनों के दौरे पर आए ट्रंप की ये अधिकारिक यात्रा नहीं है। लेकिन इसके बावजूद कई प्रोटोकॉल उसी तरह से निभाए गए हैं। जिसने राज्य के प्रमुख के साथ वक्त बिताना भी शामिल है।PunjabKesari ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ट्रंप का स्वागत पश्चिमी लंदन में स्थित विंडसर कैसल में शाही गारद के साथ किया था। शाही सिपाहियों ने ट्रंप को शाही सैल्यूट किया और अमरीका का राष्ट्रीय गान भी बजाया। दोनों राज्यों के प्रमुखों ने गारद का निरीक्षण किया और उन्हें मार्च पास्ट करते हुए देखा। ये रस्म कैसल के अहाते में ही निभाई गईं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News