हिंदू पूजा, सिख  प्रार्थना से शुरू किया ट्रंप ने पहला दिन

punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2017 - 11:43 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पहली रात बिताने के बाद अगले दिन की शुरुआत राष्ट्रीय प्रार्थना के साथ की। इसमें हिंदू, सिख और अन्य धर्मों की प्रार्थना शामिल थी। इस दौरान पत्नी मेलेनिया, उप राष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी केरेन भी मौजूद थे।

वाशिंगटन के नैशनल कैथेड्रल में प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस दौरान लैनहैम के मशहूर श्री शिव विष्णु मंदिर के पुजारी नारायणचार एल. दियालकोटे ने हिंदू रीति से पूजा की। एक अन्य भारतवंशी जेसे सिंह ने सिख रीति से पूजा की। पारंपरिक ईसाई पादरियों के अलावा प्रार्थना सभा में इस्लाम, बौद्ध और बहाई धर्म के मौलवी तथा पुजारी भी शामिल थे।

ट्रंप की ताजपोशी, बिशप मैरियन एडगर बडे ने कहा कि यह क्षण राजनीतिक परिवर्तन का है। हमें अपने देश की विभिन्न परंपराओं के पवित्र ग्रंथों से शक्ति और साहस लेना चाहिए। गौरतलब है कि बराक ओबामा के दूसरी बार अमरीकी राष्ट्रपति बनने पर प्रार्थना सभा में उमा मैसूरकर ने हिंदू रीति से पूजा की थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News