लंदन में सहेज कर रखा जाएगा ट्रंप बेबी ब्लिम्प

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 11:07 AM (IST)

लंदनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सूरत वाले रोते बच्चे की शक्ल वाले एक विशाल गुब्बारे जिसे ट्रंप बेबी ब्लिम्प का नाम दिया गया है, को लंदन के संग्रहालय में सहेज कर रखा जा सकता है। संग्रहालय ने कहा है कि वह रबड़ के बने इस ब्लिम्प को हासिल करना चाहता है। यह गुब्बारा अमेरिकी राष्ट्रपति के विरोध स्वरूप तब बनाया गया था जब वे बीते साल अपनी पहली यात्रा पर लंदन आए थे।

PunjabKesari

इस ब्लिम्प को बनाने वालों के अनुसार उनकी योजना इस सप्ताह ट्रंप की राजकीय यात्रा के समय इसे संसद के बाहर हवा में उड़ाने की योजना है। संग्रहालय ने कहा है कि उसे आशा है कि ट्रंप के ब्लिम्प के साथ ही उसे लंदन के मेयर सादिक खान का भी ऐसा बना गुब्बारा उन्हें मिल जाएगा।

PunjabKesari

खान की आकृति वाला गुब्बारा ट्रंप समर्थकों ने बनाया था। ट्रंप और खान सार्वजनिक तौर पर झगड़ चुके हैं। ट्रंप ने सोमवार को एक ट्वीट करके खान को ‘’बुरी तरह से पराजित’’ बताया तो खान के प्रवक्ता ने इसका जवाब देते हुये इसे ‘‘बचकानी बेइज्जती’’ की संज्ञा दी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News