ट्रंप प्रशासन सख्त, अब दिए ये आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2017 - 11:11 AM (IST)

वाशिंगटन:ट्रंप प्रशासन ने कार्यकारी शाखा के अंदर व्यापक संचार पर कठोर नीति अपनाने के तहत एनवायरनमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी(ईपीए)में मीडिया ब्लैकआउट और इसके कर्मचारियों को कोई भी नया अनुबंध या अनुदान देने पर रोक लगा दी है।शुक्रवार को राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद ईपीए कर्मी को भेजे ईमेल में एजेंसी के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रेस विज्ञप्ति, ब्लॉग अपडेट या पोस्ट जारी करने पर विशेष रोक लगाते हुए व्यापक सख्त प्रतिबंध की बात कही गई है।  


ट्रंप प्रशासन ने विभाग में कार्य आदेश जारी करने या ईपीए अनुबंधकर्ताओं के लिए निर्धारित कार्य जारी करने सहित सभी नई कारोबारी गतिविधियों पर अस्थायी रूप से रोक लगाने का आदेश दिया है।इन आदेशों का ईपीए की देशव्यापी गतिविधियों पर महत्वपूर्ण और तत्काल प्रभाव पड़ने की संभावना है।ईपीए अनुबंध में इंजीनियरिंग और अनुसंधान विज्ञान से लेकर सुरक्षा आपूर्ति सहित बाहरी विक्रेताओं के लिए सेवा की व्यापक संभावनाएं हैं।हाल के दिनों में ट्रंप प्रशासन ने कृषि एवं गृह विभाग सहित अन्य संघीय एजेंसियों में भी बाहरी संचार पर इसी तरह के रोक का आदेश जारी किया है।व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने कल कहा कि ब्लैकआउट के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News