ट्रंप की सुरक्षा सलाहकार ने लिया नाम वापस

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2017 - 02:52 PM (IST)

वॉशिंगटन : नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राष्ट्रीय सरुक्षा परिषद में शीर्ष संवाद पद के लिए नामित की गई रूढि़वादी लेखिका एवं अध्यापिका ने खुद पर लगे साहित्यिक चोरी के आरोपों के बीच पद को स्वीकार न करने का निर्णय लिया है।  ‘फॉक्स न्यूज’ की पूर्व कमेंटेटर क्राउले ने ‘वाशिंगटन टाइम्स’ से कहा, ‘‘ काफी विचार करने के बाद, मैंने न्यूयॉर्क में रहकर अन्य अवसरों को भुनाने का निर्णय लिया है और मैं आगामी प्रशासन में पद ग्रहण नहीं करने वाली हूं। ’’ 

‘वॉशिंगटन टाइम्स’ में क्राउले ऑनलाइन आेपीनियन एडीटर रह चुकी हैं।  क्राउले को ‘एनसीएस’ के सामरिक संचार में बतौर वरिष्ठ निदेशक सेवा देने के लिए नामित किया गया था । उन्होंने यहां खुद पर लगे कथित साहित्यिक चोरी के आरोपों पर बात करने से इंकार कर दिया।   ट्रंप के भावी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल  ने क्राउले के नाम वापस लेने की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘ हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। ’’  अंतर्ऱाष्ट्रीय संबंधों में डॉक्टरेट की डिग्री ले चुकीं क्राउले को 15 दिसंबर को एनएससी के पद के लिए नामित किया गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News