आखिरकार 8 महीने बाद मिल ही गया अंतरिक्ष में खोया टमाटर, एस्ट्रोनॉट पर लगे थे इसे खाने के आरोप
punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 10:33 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः अंतरिक्ष में टमाटर से जुड़ा एक रहस्य सुलझ गया है। दरअसल मार्च में अंतरिक्ष में उगाए गए टमाटरों को काटा जा रहा था। तब एक टमाटर खो गया। अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रुबियो से यह टमाटर खोया था। लगभग आठ महीनों के बाद अब इस छोटे टमाटर के अवशेष खोजे गए हैं। ISS पर ही यह टमाटर मौजूद था। नासा की अंतरिक्ष यात्री जैस्मीन मोघबेली ने बुधवार को एक लाइवस्ट्रीम किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'हमारे अच्छे दोस्त फ्रैंक रुबियो घर जा चुके हैं। उन्हें टमाटर के लिए काफी समय से दोषी ठहराया गया। लेकिन हम उन्हें दोषमुक्त कर सकते हैं। हमें टमाटर मिल गया।'
फ्रैंक ने बताया, "मैंने अपने टमाटर को एक छोटे प्लास्टिक बैग में रखा था। मेरा एक साथी स्कूल के बच्चों के साथ ऑनलाइन इवेंट में जुड़ा था। मैं उन्हें टमाटर दिखाने के लिए उसे लेने गया तो वो गायब हो चुका था। दरअसल, स्पेस में हर चीज को किसी सामान की मदद से दीवार पर लगाना पड़ता है, वर्ना वो तैरती रहती है।"
आखिरकार फ्रैंक स्पेस स्टेशन में 371 दिन गुजारकर इसी साल 27 सितंबर को धरती पर लौट आए। टमाटर खोने के करीब 8 महीने बाद 6 दिसंबर को स्पेस स्टेशन की 24वीं सालगिरह पर एक लाइव इवेंट में एस्ट्रोनॉट जैस्मिन मोघबेली ने कहा- हमने टमाटर के लिए फ्रैंक को दोषी ठहराया, लेकिन अब उन्हें इन आरोपों से आजाद किया जा सकता है। हमें स्पेस स्टेशन में खोया हुआ टमाटर मिल गया है।
आसानी से तैरती हैं चीजें
गुम हुए टमाटर से जुड़ी जानकारी पहली बार 13 सितंबर को सार्वजनिक रूप से चर्चा में आई थी। वह तब एक इवेंट में बोल रहे थे। रुबियो ने सितंबर में कहा था कि मैंने टमाटर खोजने के लिए कई घंटे बिताए। उन्होंने तब कहा था, 'मुझे यकीन है कि सूखा हुआ टमाटर भविष्य में कभी न कभी दिखाई देगा।' दरअसल ISS छह बेडरूम वाले घर जितना बड़ा है। माइक्रोग्रेविटी में चीजें, आसानी से कहीं भी तैर सकती हैं। हालांकि ऐसी स्थिति में नासा वेंटिलेशन की जांच करने को कहता है।
कई घंटों तक खोजा टमाटर
स्पेस स्टेशन 25 साल पुराना और पूरी तरह भरा हुआ है। हालांकि स्पेस स्टेशन में पौधे उगाने के अनुभवों से वैज्ञानिक जान सकेंगे कि आखिर चांद और मंगल पर पौधे कैसे उगाए जाए। स्पेस में एक साल से ज्यादा समय बिताने के बाद वह धरती पर वापस लौटे थे, तब उनसे फिर पत्रकारों ने इसके बारे में पूछा था। रुबियो ने कहा था कि उन्होंने 18-20 घंटे तक टमाटर को खोजा था।
