नेपाल में तनावपूर्ण स्थिति के बाद लगा कर्फ्यू, 6 जनवरी सुबह 8 बजे तक रहेगा लागू
punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 11:06 PM (IST)
नेशनल डेस्क: नेपाल में लगातार बिगड़ते हालात के बीच प्रशासन ने बीरगंज में एहतियातन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, बीरगंज में 6 जनवरी सुबह 8 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। यह कदम भारत-नेपाल सीमा से सटे संवेदनशील इलाकों में तनाव को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।
प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
