कहने को तो है जुड़वा भाई-बहन परंतु एक मिनट के फर्क ने डाल दिया साल का फर्क (Watch Pics)

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2016 - 11:30 AM (IST)

सान डियागो:आपने दुनिया में कई एेसे जुड़वा बच्चों के किस्से सुनें होंगे जो कहने को तो जुड़वा होंगे लेकिन कभी अपना जन्म दिन एक साथ सेलिब्रेट नहीं कर पाते होंगे । अमरीका में नए साल की शाम को कैसर परमानैंट जिओन मैडीकल सैंटर में जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ । कहने को तो दोनों जुड़वा भाई बहन कहलाएंगे लेकिन अपना बर्थ डे इकट्ठे सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगे , सिर्फ एक मिनट के अंतर ने उनकी बर्थ डेट के साथ उनमें एक साल का अंतर भी डाल दिया। 

जानकारी के मुताबिक सान डियागो के कैसर परमानैंट जिओन मैडीकल सैंटर में  मैरीबल वालेंसिया ने अपने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया । इन दोनों बच्चों में से एक जेलिन का जन्म 31 दिसंबर 2015 की रात 11.59 पर हुआ जबकि दूसरा बच्चा जेलिन का भाई लुइस (दाएं) 1 जनवरी 2016 को 12.01 पर दुनिया में आया । दोनों एक साथ अपना जन्मदिन कभी नहीं मना पाएंगे । पेरेंट्स का कहना है कि हम चाहते थे कि इनके बर्थडे एक ही दिन पड़े, ताकि आगे चलकर इनमें कभी बर्थडे को लेकर कोई कॉम्पिटीशन न हो । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News