दिल है कि मानता नहीं... Trump की EX बहू वैनेसा को हुआ इस दिग्गज खिलाड़ी से इश्क, सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 12:19 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। इश्क किसी जाति, धर्म या प्रतिष्ठा का मोहताज नहीं होता। यह किसी से भी हो सकता है और ऐसा ही कुछ हुआ है दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स और वैनेसा ट्रंप के बीच। दोनों एक-दूसरे के प्यार में इस कदर दीवाने हो गए हैं कि अब उन्होंने मिलकर अपना जीवन बिताने का फैसला किया है। यह जानकारी टाइगर वुड्स ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर दी।
वैनेसा ट्रंप की पृष्ठभूमि
वैनेसा ट्रंप जोकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की पूर्व पत्नी हैं पांच बच्चों की मां हैं। उनकी और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की शादी 12 नवंबर 2005 को हुई थी लेकिन 2018 में दोनों का तलाक हो गया। अब वैनेसा टाइगर वुड्स के साथ अपने रिश्ते में हैं। इस बारे में टाइगर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की और लिखा, "प्यार हवा में है और तुम्हारे साथ मेरी जिंदगी बेहतर है। हम साथ मिलकर जीवन की यात्रा करने के लिए उत्सुक हैं। इस समय हम अपने दिल के करीब सभी लोगों से गोपनीयता की सराहना करेंगे।"
वुड्स का व्यक्तिगत जीवन
वैनेसा की तरह टाइगर वुड्स भी पहले शादी कर चुके थे। उन्होंने स्वीडिश मॉडल एलिन नॉर्डग्रेन से शादी की थी लेकिन 2010 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद उनका नाम अमेरिकी स्कीइंग स्टार लिंडसे वॉन और एरिका हरमन के साथ जोड़ा गया। अब वह वैनेसा ट्रंप के साथ रिश्ते में हैं और दोनों का यह नया रिश्ता सुर्खियों में है।
टाइगर और वैनेसा दोनों ने मिलकर अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर एक नई शुरुआत करने का फैसला किया है।