रैली को संबोधित करते डोनाल्ड ट्रंप ने सरेआम पत्नी मेलानिया के अंडरगारमेंट्स का किया जिक्र, समर्थक हुए हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 08:39 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क:  अमेरिकी राजनीति के गर्म माहौल के बीच नॉर्थ कैरोलिना में हुई डोनाल्ड ट्रंप की रैली उस वक्त अचानक सुर्खियों में आ गई, जब मंच से दिया गया उनका एक पर्सनल बयान लोगों के लिए अप्रत्याशित साबित हुआ। नीति, जांच और अर्थव्यवस्था पर बोलते-बोलते ट्रंप ने ऐसा उदाहरण दे दिया, जिसने समर्थकों और आलोचकों—दोनों को हैरान कर दिया।

 नॉर्थ कैरोलिना अमेरिका के चुनावी नक्शे में बेहद अहम राज्य माना जाता है। अपने भाषण में ट्रंप जहां एक ओर अपने खिलाफ चल रही संघीय जांचों का जिक्र कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर उन्होंने अगस्त 2022 में फ्लोरिडा स्थित उनके मार-ए-लागो आवास पर हुई एफबीआई की तलाशी को लेकर नाराज़गी जताई।

इसी संदर्भ में ट्रंप ने कहा कि तलाशी के दौरान एजेंट्स ने उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के कपड़ों की अलमारी तक देखी। बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि जांचकर्ताओं को मेलानिया के निजी कपड़े बेहद सलीके से रखे मिले। उन्होंने मेलानिया के अंडरगारमेंट्स भी बहुत तरीके से फोल्ड किए हुए पाए, बिल्कुल परफेक्ट तरीके से पैक किया हुआ था।  ट्रंप ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में यह जोड़ दिया कि शायद मेलानिया अपने कपड़ों को भी पूरी तरह स्टीम करके रखती हैं। मंच से कही गई इस बात पर रैली में मौजूद लोग चौंक भी गए और कुछ ने इसे मज़ाक के तौर पर लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर इस बयान ने तीखी बहस छेड़ दी।

असल में ट्रंप इस उदाहरण के ज़रिए संघीय जांच एजेंसियों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे। उनका कहना था कि मार-ए-लागो की तलाशी जरूरत से ज़्यादा दखल देने वाली और अनुचित थी। उन्होंने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया। दूसरी ओर, एफबीआई अधिकारियों का लगातार यह कहना रहा है कि यह तलाशी कानूनी प्रक्रिया और अदालत की अनुमति के बाद ही की गई थी। यह पूरा मामला 2020 का राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद गोपनीय दस्तावेजों को अपने पास रखने से जुड़ी जांच से संबंधित है।

रैली में ट्रंप ने सिर्फ जांचों तक खुद को सीमित नहीं रखा। उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर भी विस्तार से बात की और महंगाई में आई कमी का श्रेय अपने प्रशासन को दिया। उन्होंने दावा किया कि उनके कार्यकाल में नौकरियों के अवसर बढ़े, वेतन में सुधार हुआ और आम अमेरिकी परिवारों पर बढ़ती लागत का दबाव कम करने की कोशिश की गई।

ट्रंप ने आयात पर लगाए गए टैरिफ का भी खुलकर बचाव किया। उनका कहना था कि ये शुल्क अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग को बचाने के लिए जरूरी हैं। नॉर्थ कैरोलिना के फर्नीचर उद्योग का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि टैरिफ से घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News