जापान के जहाज पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 64 हुई

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 09:48 AM (IST)

टोक्यो: जापान में कोरोना वायरस के फैलने के भय से बंदरगाह पर अलग किए गए क्रूज जहाज ‘डायमंड प्रिंसेज' पर इस वायरस के तीन अन्य मामले सामने आने के बाद जहाज पर संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है। क्योडो समाचार एजेंसी ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

 

क्रूज जहाज ‘डायमंड प्रिंसेज' पर सोमवार को एक यात्री नये कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जिसके बाद संक्रमण को रोकने के लिए इस जहाज को योकोहामा बंदरगाह से अलग रखने का फैसला लिया गया और इसमें सवार यात्रियों को अपने-अपने कमरों में ही रहने के लिए कहा गया। क्रूज जहाज पर करीब 3700 लोग सवार हैं।

 

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 722 हो गई  है, जबकि 34,546 लोगों में इस संक्रमण के पाए जाने की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि दिसंबर में चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था जिसके बाद से अब तक यह 25 से अधिक देशों में यह फैल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के मद्देनजर गत सप्ताह वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News