पोलैंड में अदालतों के पुर्नगठन के विरोध में हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 06:56 PM (IST)

वारसॉ : पोलैंड में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा सुप्रीम कोर्ट सहित न्यायपालिका के सभी स्तरों को पुर्नगठित करने के अभियान का व्यापक स्तर पर विरोध हो रहा है।वारसॉ सहित देश के सभी शहरों में लोगों ने सड़कों पर उतर कर इसका विरोध किया।

गौरतलब है कि पुर्नगठन के लिए लाए गए विवादास्पद कानून के तहत सुप्रीम कोर्ट पर न्यायाधीशों के स्थान पर राष्ट्रपति का नियंत्रण होगा। पोलैंड के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर परिवर्तन के इस फैसले का बचाव किया जबकि सरकार के विरोधियों ने राष्ट्रपति से इन बदलावों को अस्वीकार करने का आग्रह किया है।वारसॉ में राष्ट्रपति आवास के सामने आयोजित विरोध प्रदर्शन के हुजूम में कल विपक्षी दल के सांसद और मशहूर हस्तियां भी शामिल हुई।

प्रदर्शनकारियों ने मोमबत्तियां जलाई, पोलैंड और यूरोपीय संघ के झंडे लहराए तथा स्वतंत्र अदालतों और लोकतंत्र के नारे लगाए। आलोचकों का कहना है सुप्रीम कोर्ट कानून और पहले आए दो विधेयकों से न्यायिक प्रक्रिया की स्वतंत्रता खत्म हुई है और लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा हुआ है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News