Holy Book Quran Issue: अब इस मुस्लिम देश में जलाए गए 45 कुरान, मच गया बवाल
punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 12:04 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः यूरोपीय देशों स्वीडन, डेनमार्क में इस्लाम की पवित्र किताब कुरान को जलाने की अपमानजनक घटना के खिलाफ दुनिया के सभी इस्लामिक देशों में चल रहे विरोध के बीच एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। इस बार ऐसा किसी यूरोपियन देश में नहीं बल्कि मुस्लिम देश बांग्लादेश से यह मामला सामने आया है। कुरान को जलाने की खबर बांग्लादेश के सबसे रूढ़िवादी हिस्सों में से एक सिलहट के उत्तर पूर्वी शहर से आई है जहां दो लोगों ने मिलकर 45 कुरान को आग के हवाले कर दिया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कुरान जलाने वाले आरोपियों का नाम नूरुर रहमान और महबूब आलम है। कुरान जलाने की घटना पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि कुरान की सभी किताब बेहद ही पुरानी थीं। साथ ही कुछ कुरान की छपाई में गलतियां भी थीं। घटना के बाद बांग्लादेश में बवाल हो गया और कुरान जलाने के विरोध में हजारों लोगों ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया। बांग्लादेशी पुलिस ने बताया कि मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में कुरान जलाए जाने के बाद हजारों लोग विरोध प्रदर्शन में सड़कों पर उतर आए। पुलिस को लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और रबर की गोलियां छोड़नी पड़ी। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बाच हुई झड़प में 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस अफसर अली शेख ने बताया कि आरोपियों में एक स्कूल प्रिंसिपल नरुर रहमान व महबूब आलम है. पुलिस ने कुरान की जली हुईं 45 प्रतियां जब्त कर ली गई हैं। कुरान की जली हुई प्रतियों को लेकर इस्लामिक विद्वानों का कहना है कि उन्हें अब इस्तेमाल नहीं किया जा सकता इसलिए सम्मानपूर्वक उन्हें नष्ट कर दिया जाना चाहिए। बता दें बांग्लादेश की कुल आबादी 17 करोड़ है जिसमें 90 फीसदी मुसलमान हैं औ बाकी 10 फीसदी आबाद हिंदुओं और ईसाइयों की है।
पिछले कुछ महीनों से स्वीडन, डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों में कुरान जलाने की घटनाओं से पूरी मुस्लिम दुनिया में भारी गुस्सा है। इस साल स्वीडन में सबसे पहले जनवरी में कुरान जलाने का मामला सामने आया था। डेनमार्क के एक धुर-दक्षिणपंथी नेता ने स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम स्थित तुर्की दूतावास के सामने कुरान की एक प्रति फाड़कर उसमें आग लगा दी थी। इससे मुस्लिम देश काफी नाराज हुए थे। तुर्की ने तो कह दिया था कि वो स्वीडन के नेटो में शामिल होने का विरोध करेगा।