स्केटिंग के लिए जमा की 5000 मरी मछलियां, हुआ विरोध

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2016 - 08:15 PM (IST)

टोक्यो: अपने ग्राहकों को आकर्षित करने की खातिर सजावट के नाम पर 5,000 मरी हुई मछलियों को बर्फ के नीचे जमा देने वाले जापानी स्केटिंग रिंग को  कड़े विरोध के बाद बंद होने के लिए मजबूर होना पड़ा है। कंपनी ने कहा कि एम्यूज़मैंट पार्क 'स्पेस वर्ल्ड' अब इस रिंग को पिघला रहा है, जिसमें लगभग एक हफ्ता लग जाएगा, और फिर वह इन मछलियों के लिए स्मृति सभा (मेमोरियल सर्विस) का आयोजन करेगी।
 

दक्षिण-पश्चिमी जापान में स्थित इस रिंग का उद्घाटन 12 नवंबर को हुआ था, जिससे पहले इसमें इस्तेमाल हुई बर्फ की सतह के नीचे सजावट के उद्देश्य से 5,000 मछलियों को जमाया गया था, और ऊपर ग्राहकों को स्केटिंग करनी थी। स्पेस वर्ल्ड के प्रवक्ता कोजी शिबाता ने बताया, किताक्यूशू शहर में बने इस रिंग के इस आइडिया की शुरुआत से ही कड़ी आलोचना हुई, और इसे अनैतिक कहा गया. आलोचना इतनी ज़्यादा की गई कि रविवार को रिंग को बंद कर देना पड़ा।

   


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News