हांगकांग में विरोध प्रदर्शनों से जुड़े गीत पर प्रतिबंध

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2024 - 02:51 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः हांगकांग की एक अपीलीय अदालत ने पिछला फैसला पलटते हुए विरोध प्रदर्शन से जुड़े लोकप्रिय गीत पर प्रतिबंध लगाने का सरकार का अनुरोध बुधवार को स्वीकार कर लिया। साल 2019 में व्यापक सरकार-विरोधी प्रदर्शनों के दौरान अकसर ‘ग्लोरी टू हांगकांग' गीत गाया जाता था।

 

इसके बाद अंतरराष्ट्रीय खेल कार्यक्रमों में चीन के “मार्च ऑफ द वॉलंटियर” की जगह गलती से इस गीत को हांगकांग के गीत के तौर पर चलाया गया, जिससे हांगकांग के अधिकारी नाराज हो गए थे। गीत के प्रसारण या वितरण पर रोक लगाए जाने से हांगकांग में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और घट जाएगी। चीन ने 2019 के विरोध प्रदर्शनों के बाद हांगकांग में कड़ी कार्रवाई की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News