आतंकवादियों को पनाह देने वालों को अलग-थलग किया जाए: भारत

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2016 - 08:05 PM (IST)

बैंकॉक: राष्ट्र प्रायोजित आतंकवाद को सिरे से खारिज किए जाने की जोरदार पैरवी करते हुए भारत ने आज कहा कि आतंकवाद को लेकर बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने कह नीति और आतंकवादियों को प्रश्रय देने वालों को अलग-थलग करने के लिए मजबूत अंतरराष्ट्रीय कानूनी व्यवस्था बनाना महत्वपूर्ण है।  

 
विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने लाआेस की राजधानी विएनतेन में आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की 14वीं बैठक को संबोधित करते हुए कहा,‘‘आतंकवाद का मुकाबला करना उस वक्त जरूरी है जब हमारे क्षेत्र सहित पूरी दुनिया में आतंकी हमले बढ़ रहे हैं। हाल में जकार्ता, बैंकॉक, पठानकोट, ढाका और काबुल में हुए हमले प्रमुख हैं।’’  
 
उन्होंने कहा,‘‘एक एेसी मजबूत अंतरराष्ट्रीय कानूनी व्यवस्था बनाना जरूरी है जो आतंकवाद के प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष समर्थन को लेकर बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति, प्रत्यर्पण अथवा मुकदमा चलाने की मानक को अपनाने, आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच से जुड़े देशों के बीच बाध्यकारी समन्वय सुनिश्चित करने पर आधारित हो।’’ सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि सुरक्षा सहयोग को प्रगाढ़ बनाना राष्ट्र प्रायोजित आतंकवाद को पूरी तरह खारिज करने, आतंकवादियों को प्रश्रय, सहयोग देने या प्रायोजित करने वालों को अलग-थलग करने तथा आतंक के षणयंत्रकारियों, साजिशकर्ताओं, वित्तीय मदद देने वालों और प्रायोजकों को त्वरित न्याय के जद में लाने पर आधारित होना चाहिए। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News