इस फेमस TikTok स्टार का 28 साल की उम्र में हुआ निधन, 5 साल से लड़ रही थीं दुर्लभ कैंसर से जंग

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 12:54 AM (IST)

नेशनल डेस्कः सोशल मीडिया पर लाखों लोगों को प्रेरित करने वाली टिकटॉक स्टार नताशा एलन का 28 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले 5 वर्षों से एक दुर्लभ और गंभीर कैंसर (Synovial Sarcoma) से जूझ रही थीं।

उनकी मौत की खबर उनके आधिकारिक टिकटॉक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर एक भावुक पोस्ट के जरिए साझा की गई। पोस्ट के मुताबिक, नताशा ने 22 अगस्त को अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे एक ऐसा सफर छोड़ गईं जो लाखों लोगों को प्रेरणा देता रहेगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by natasha (@natashaallen)


कौन सा कैंसर था नताशा को?

नताशा को Synovial Sarcoma नामक एक दुर्लभ और आक्रामक कैंसर था, जो सॉफ्ट टिशू (मांसपेशियों और जोड़ के पास की कोशिकाएं) को प्रभावित करता है। उन्हें पहली बार 2020 में घुटने में ट्यूमर के रूप में यह बीमारी हुई थी, जिसे शुरू में स्टेज 3 कैंसर के रूप में पहचाना गया। कई कीमोथेरेपी, रेडिएशन और सर्जरी के बाद वह कुछ समय के लिए रिकवर हुईं, लेकिन 2021 के अंत तक कैंसर उनके फेफड़ों तक फैल गया, और इसे स्टेज 4 घोषित कर दिया गया।

लाखों को प्रेरणा देने वाली नताशा की डिजिटल जर्नी

नताशा एलन ने अपने कैंसर के सफर को टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर खुलकर शेयर किया। उनके अकाउंट पर 2.25 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स थे, जो उनकी ताकत, मुस्कान और जिंदादिली से जुड़े रहते थे। उन्होंने न सिर्फ अपनी बीमारी की जानकारी दी, बल्कि लोगों को Synovial Sarcoma के प्रति जागरूक भी किया। उनकी हर पोस्ट में हिम्मत, उम्मीद और पॉजिटिव सोच झलकती थी।

फॉलोअर्स ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

उनकी मौत की खबर मिलते ही हजारों प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी और कमेंट्स में अपना दुख जताया। कुछ प्रतिक्रियाएं:

"दिल टूट गया है। इतनी सुंदर आत्मा… मुझे अफसोस है कि हम कभी मिल नहीं पाए, लेकिन ऑनलाइन देखकर बहुत कुछ सीखा।"

"नताशा एक रौशनी थीं, अब वो नहीं हैं ये सोचकर बहुत दुख हो रहा है।"

"मैं बार-बार उनकी प्रोफाइल पर लौट रही हूं, ऐसा लग रहा है जैसे अपनी बहन को खो दिया हो, भले ही कभी मिली नहीं थी।"

GoFundMe पेज अब मेमोरियल फंड में बदला गया

नताशा के GoFundMe पेज का नाम अब "In Memory of Natasha" कर दिया गया है।

  • नए डोनेशन अब उनके अंतिम संस्कार के खर्च में लगाए जाएंगे।

  • पहले से जुटाए गए पैसे अब Synovial Sarcoma रिसर्च के लिए डोनेट किए जाएंगे, ताकि और लोगों को इस बीमारी से जूझने में मदद मिल सके।

 नताशा की यादें रहेंगी हमेशा जिंदा

नताशा सिर्फ एक सोशल मीडिया स्टार नहीं थीं, बल्कि एक संघर्षशील योद्धा, कैंसर अवेयरनेस की ऐक्टिविस्ट और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा थीं। उनकी मुस्कान, उनका साहस और उनकी बातें उनके फॉलोअर्स के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News