बेहतरीन लाइफस्टाइल के लिए मशहूर यह देश हुआ मच्छरों से परेशान! सरकार को जारी करना पड़ा अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 10:30 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः दुनिया के सबसे आधुनिक और साफ-सुथरे शहरों में गिने जाने वाले दुबई में इन दिनों एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। ऊंची-ऊंची इमारतें, चमचमाती सड़कें और बेहतरीन लाइफस्टाइल के लिए मशहूर दुबई अब मच्छरों के बढ़ते आतंक से जूझ रहा है।  हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि दुबई सरकार को मच्छरों को लेकर आधिकारिक चेतावनी जारी करनी पड़ी है। 

एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की हेल्थ मिनिस्ट्री ने साफ तौर पर कहा है कि अगर मच्छरों की संख्या पर समय रहते नियंत्रण नहीं किया गया तो डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ सकता है। यही वजह है कि सरकार ने इसे लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

UAE के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मच्छरों से बचाव को लेकर एक जागरूकता संदेश जारी किया है। मंत्रालय ने कहा है कि मच्छर के काटने को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। अगर किसी व्यक्ति को मच्छर काटने के बाद बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, कमजोरी या जलन जैसे लक्षण महसूस हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। 

मंत्रालय ने यह भी बताया कि कुछ मामलों में मच्छर के काटने से एलर्जी या इंफेक्शन हो सकता है, इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है।  हेल्थ मिनिस्ट्री ने पर्सनल सेफ्टी के साथ-साथ मच्छरों की रोकथाम पर भी खास जोर दिया है। 

पानी जमा न होने दें, मच्छरों को पनपने से रोकें

सरकार ने लोगों से अपील की है कि घरों, बालकनी, छत, गमलों और आसपास कहीं भी पानी लंबे समय तक जमा न होने दें। पानी को नियमित रूप से बदलते रहें, क्योंकि जमा हुआ पानी मच्छरों के पनपने के लिए सबसे अनुकूल जगह होता है। मंत्रालय ने कहा कि सरकार द्वारा बताए गए सभी एहतियाती उपायों का पालन करके मच्छरों की संख्या को कम किया जा सकता है। 

दुनिया में हर जगह मच्छर, लेकिन एक देश है अपवाद

दुनिया के लगभग सभी देशों में मच्छर पाए जाते हैं. फ्रांस, स्विट्जरलैंड, आयरलैंड, अमेरिका समेत ज्यादातर देशों में मौसम के अनुसार मच्छरों की संख्या घटती-बढ़ती रहती है। कई देशों में मच्छर लोगों के लिए बड़ी समस्या बने हुए हैं। 

लेकिन इन सबके बीच एक देश ऐसा भी है, जहां आज तक एक भी मच्छर नहीं पाया गया है। यह देश है आइसलैंड। वैज्ञानिक भी इस बात को सुनकर हैरान रह जाते हैं कि आइसलैंड में तालाब, झीलें और नमी होने के बावजूद मच्छर नहीं पनपते। हैरानी की बात यह है कि आइसलैंड के पड़ोसी देश नॉर्वे, डेनमार्क और ग्रीनलैंड में मच्छर मौजूद हैं, लेकिन आइसलैंड इससे पूरी तरह मुक्त है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News