अंतिम संस्कार पर दुख ... अचानक आसमान से होने लगे नोटों की बरसात, मच गई भगदड़
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 06:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका के डेट्रॉयट शहर में एक अनोखी घटना देखने को मिली, जहां एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान आसमान से नकदी की बारिश हुई। इस घटना ने वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया और कुछ लोग पैसे लूटने के लिए दौड़ पड़े।
यह मामला डेट्रॉयट की ग्रेटियट एवेन्यू कॉनर स्ट्रीट का है, जहां कारवाश व्यवसायी डेरेल थॉमस को उनकी मौत के बाद अंतिम विदाई दी जा रही थी। डेरेल की मौत अल्जाइमर बीमारी के कारण हुई थी। उनकी इच्छा थी कि उनके अंतिम संस्कार के समय आसमान से नोट बरसाए जाएं। इसी इच्छा को पूरा करते हुए एक हेलीकॉप्टर से लगभग 5,000 डॉलर (लगभग 4.30 लाख रुपये) की नकद राशि और गुलाब की पंखुड़ियां गिराई गईं।
नोटों की बारिश होते ही वहां मौजूद गमगीन लोग अचानक पैसे लूटने के लिए दौड़ पड़े। इससे सड़क पर ट्रैफिक भी रुक गया और लोगों ने अपनी-अपनी कारों से उतरकर पैसे बटोरने शुरू कर दिए। पुलिस ने बताया कि उन्हें इस नकद बरसात की सूचना नहीं दी गई थी, केवल गुलाब की पंखुड़ियां गिराने की अनुमति दी गई थी।
डेरेल के बेटे स्मोक ने बताया कि उनके पिता चाहते थे कि वे अपने समुदाय को कुछ आर्थिक मदद दें। डेरेल की भतीजी क्रिस्टल पेरी ने भी पुष्टि की कि कुल 5,000 डॉलर की धनराशि इस दान में दी गई थी, जिसमें उनके बेटे ने भी योगदान दिया।
इस दौरान कारवाश की एक कर्मचारी लिसा ने कहा कि सभी को कुछ न कुछ पैसे जरूर मिले और हालांकि लोग दौड़े, लेकिन कोई झगड़ा नहीं हुआ। इससे पहले भी पाकिस्तान के हैदराबाद में एक शादी में मेहमानों पर पैसे की बारिश की गई थी, जो काफी चर्चित रहा था।