अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा: पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान की यात्रा नहीं करें

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2017 - 10:27 PM (IST)

वाशिंगटन : अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया कि वे पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की यात्रा नहीं करें और कहा कि भारत में भी चरमपंथी तत्व ‘सक्रिय’ हैं। अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने परामर्श में कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार का आकलन है कि दक्षिण एशिया के आतंकी समूह अमेरिकी प्रतिष्ठानों, नागरिकों और हितों को निशाना बना सकते हैं। अमेरिकी नागरिकों को अफगानिस्तान जाने से बचना चाहिए क्योंकि इस देश का कोई इलाका हिंसा से मुक्त नहीं है।’’

उसने कहा, ‘‘पाकिस्तान में कई आतंकी संगठन, जातीय समूह तथा दूसरे चरमपंथी हैं जो अमेरिकी नागरिकों के लिए खतरा पैदा करते हैं।’’ विदेश विभाग ने कहा, ‘‘भारत में भी चरपमंथी तत्व सक्रिय हैं, जैसा कि हालिया आपात संदेश में कहा गया था। बांग्लादेश में आतंकवादियों ने कई स्थानों और संस्थाओं को निशाना बनाया है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News