बड़ा हादसाः पटरी से उतरी ट्रेन, फिर जबरदस्त विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, मीलों दूर तक दिखा काले धुएं का गुबार
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 11:58 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः मेक्सिको के हिडाल्गो राज्य में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जब इथाइल अल्कोहल, इथेनॉल, अनाज और वाहनों से लदी एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई, जिसके बाद तेज धमाका और भीषण आग लग गई। यह हादसा टेपेटिट्लान नगरपालिका के पास हुआ, जहां आग की लपटों और काले धुएं के ऊंचे गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिए।

तीन डिब्बों में लगी आग, पूरे इलाके में दहशत
स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, कम से कम तीन रेल डिब्बों में आग पूरी तरह फैल गई, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कई घरों की खिड़कियां हिल गईं और सड़क यातायात कुछ समय के लिए रोक दिया गया। हालांकि, अधिकारियों ने अब तक किसी के हताहत या घायल होने की पुष्टि नहीं की है।

दमकल और नागरिक सुरक्षा टीमें मौके पर
स्थानीय फायर डिपार्टमेंट, नागरिक सुरक्षा बल और संघीय आपात प्रतिक्रिया दल तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए कई वाटर टैंकर और केमिकल फोम का इस्तेमाल किया। क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है और लोगों से 2 किलोमीटर के दायरे से दूर रहने की अपील की गई है।
