नाटो सम्मेलन: कनाडा के PM ट्रूडो का वो बयान जो अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप को रास नहीं आया

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 04:50 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः नाटो की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में बात 'एकजुटता' की हुई लेकिन सम्मेलन में शिरकत करने वाले आला नेताओं के बीच का तालमेल सवालों के घेरे में रहा। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वायरल हुए एक वीडियो में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कथित मजाक रास नहीं आया। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और दुनिया के अन्य नेता उनका (ट्रंप) का मजाक उड़ा रहे थे।
PunjabKesari
ट्रंप ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्रूडो को 'टू फेस्ड' यानी 'दो चेहरे वाला' बताया है। हालांकि साथ ही उन्होंने ट्रूडो को एक अच्छा व्यक्ति भी बताया। ट्रंप ने यह भी कहा, "लेकिन सच यह है कि मैंने उनसे कहा था कि वो 2% भी नहीं अदा कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वो इससे नाखुश थे।"
PunjabKesari
दरअसल नाटो की बैठक में वीआईपी रिसेप्शन के दौरान एक बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें ट्रूडो, फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप की चर्चा कर रहे थे। हालांकि इस क्लिप में किसी ने भी ट्रंप का नाम नहीं लिया लेकिन वह जिन बातों की चर्चा कर रहे थे उसे ट्रंप से संबंधित माना जा रहा है।

अमरीका की राजनीति के जानकार इयान ब्रेमर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि ट्रंप के साथ यह हर नाटो सम्मलेन में होता है। उन्होंने ट्वीट किया कि, "अमरीका के सहयोगी राष्ट्रपति ट्रंप के पीठ पीछे उनका मजाक उड़ाते रहे हैं चाहे जी7 हो या जी80 सम्मेलन।"

ट्रंप के 'दो चेहरे वाला' बयान के बाद ट्रूडो की तरफ से एक बार फिर प्रतिक्रिया आई। हालांकि इस बार ट्रूडो ने कहा कि अमरीका के साथ कनाडा के बहुत मजबूत संबंध हैं। इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच भी बयानबाजी हुई थी। बीते दिनों मैक्रों ने नाटो को ब्रेन डेड कहा था। इस पर ट्रंप ने उनकी बहुत खिंचाई की थी। नाटो की बैठक से पहले संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने मैक्रों के बयान को 'बहुत बुरी टिप्पणी' बताया था। ट्रंप ने इस दौरान मैक्रों के बयान को 'अपमानजनक' भी करार दिया।

इस संवाददाता सम्मेलन में मैक्रों भी मौजूद थे। ट्रंप ने उनके सामने ही उनके बयान को अपमानजनक और भद्दा बयान बताया था। लेकिन तब मैक्रों ने इसके जवाब में कहा था कि वो अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने सीरिया से अमरीकी सेना की वापसी पर निराशा जताते हुए अमरीका की आलोचना की। उन्होंने नाटो के सदस्य देशों की सलाह लिए बगैर सीरिया से अपने सैनिकों को हटाने पर अमरीका को आड़े हाथों लिया।

गौरतलब है कि अमरीका के पूर्वोत्तर सीरिया से अपनी सेना को हटाने के बाद ही नाटो के ही एक अन्य सदस्य देश तुर्की ने कुर्द लड़ाकों पर हमला कर दिया था। ये कुर्द लड़ाके ही थे जिन्होंने इस्लामिक स्टेट को हराने में पश्चिमी सेनाओं की मदद की थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News