भूकंप के जोरदार झटकों से कांपी धरती, डरे सहमे लोग घरों से बाहर भागे
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 10:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इंडोनेशिया के पश्चिमी पापुआ क्षेत्र में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र (GFZ) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.93 मापी गई।जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर (करीब 6 मील) की गहराई में था। इस दौरान कुछ लोग घरों से बाहर निकल गए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। खबर अपडेट की जा रही है...